Bhu Naksha MP | भू नक्शा मध्य प्रदेश 2024 कैसे देखें

 Bhu Abhilekh Online Naksha  MP | Bhunaksha moblie app Madhya Pradesh | Bhulekh Naksha  MP | Bhu Naksha MP 2024  | भु नक्शा मध्यप्रदेश हिंदी | भू नक्शा मध्य प्रदेश ऑनलाइन देखें डाउनलोड करें | Bhunaksha MP

नमस्कार दोस्तों हम आपको अपनी वेबसाइट के माध्यम से भू नक्शा को ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया , खसरा खतौनी नाम के अनुसार, लैंड मैप से जुड़ी जानकारी प्रदान करते हैं । इसी प्रकार आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भू नक्शा MP की जानकारी प्रदान करेंगे । जैसे कि आपको बहुत सा आर्टिकल या वीडियो ऑनलाइन भू नक्शा निकालने की जानकारी प्रदान करते हैं। लेकिन उनकी प्रक्रिया पूरी ना होने के कारण आप उन वीडियो आर्टिकलओं को सही से समझ नहीं पाते हैं । और आप अपनी जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन देखने में असहज महसूस करते हैं। भू नक्शा मध्य प्रदेश को ऑनलाइन निकालने की तथा प्रिंटआउट डाउनलोड करने के लिए इस आर्टिकल को एक बार अंत तक जरूर पढ़ें, जहां आपको अपनी जमीन प्लाट का नक्शा से जुड़े सभी प्रकार की जानकारियां उपलब्ध हो जाएँगी।

Contents

Bhu Naksha MP

भूलेख मैप जमीन का नक्शा होता है जिसे की अनेक नामों से जाना जाता है जैसे की भू अभिलेख नक्शा, भू मैप आदि। एमपी जमीन का पट्टा उसका भूलेख नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए सरकार ने आधिकारिक वेबसाइट का निर्माण किया है जिसके द्वारा अब लोग घर बैठे mp bhulekh map द्वारा भूलेख व भू नक्शा की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आपकी सम्पत्ति आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है अतः आपको इसकी जानकारी होना भी जरूरी है। Bhunaksha madhya pradesh की वेबसाइट से अब आप अपनी जमीन का व्यौरा घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। और भूलेख नक्शा पोर्टल से अब जमीन की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

भूमि नक्शा मध्य प्रदेश के मुख्य बिन्दु

मध्य प्रदेश सरकार ने जिले का भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड, भु नक्शा, जमाबंदी नकल भूअभिलेख, बी1  मैप, Land Records, Map Report ऑनलाइन निकालने के लिए डिजिटल ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल के माध्यम से आप अपने खसरा खतौनी नकल, खाताधारक, प्लाट का क्षेत्रफल व जमीन का भू नक्शा मैप की सभी जानकारी आसानी से घर बैठे ऑनलाइन देख सकते हैं। व प्राप्त कर सकते हैं

भू नक्शा एमपी ऑनलाइन होने के पश्चात लोगों को अनेक प्रकार के फायदे हुए, क्योंकि जमीन का नक्शा देखने के लिए लोगों को सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होती है । अब व्यक्ति मध्य प्रदेश भू नक्शा की ऑफिशियल वेब पोर्टल के माध्यम से  घर बैठे ही इन सभी कार्यों को पूरा कर सकता है। जिसमें समय पैसे की बचत होगी । तथा भ्रष्टाचार भी समाप्त हो जाएगा।

लेख भू नक्शा मध्यप्रदेश
जिला सभी जिलों में लागू
विभाग राजस्व विभाग, मध्य प्रदेश
वर्ष 2024
ऑफिसियल वेबसाइट http://www.mpbhuabhilekh.nic.in/bhunaksha/
संपर्क माध्यम +91-755-2708242

Bhu Naksha MP District List

जमीन का नक्शा MP में आपको राज्य के सभी जिलों का भू नक्शा ऑनलाइन देखने को मिलेगा । यदि आप अपने जिले का नाम देखना चाहते हैं तो हमने आपको निम्न प्रकार से दिए गए तालिका में जिले की लिस्ट प्रदान कर रखी है

आगर मालवा – AgarMalwa खरगौन – Khargone
अलीराजपुर – Alirajpur मंडला – Mandla
अनूपपुर – Anuppur मंदसौर – Mandsaur
अशोकनगर – Ashok Nagar मुरैना – Morena
बालाघाट – Balaghat नरसिंहपुर – Narsinghpur
बड़वानी – Barwani नीमच – Neemuch
बैतूल – Betul निवाड़ी – Niwari
भिण्‍ड – Bhind पन्ना – Panna
भोपाल – Bhopal रायसेन – Raisen
बुरहानपुर – Burhanpur राजगढ़ – Rajgarh
छतरपुर – Chhatarpur भू नक्शा मध्यप्रदेश रतलाम– Ratlam
छिंदवाड़ा जिले का भू नक्शा – Chhindwara रीवा – Rewa
दमोह – Damoh सागर – Sagar
दतिया – Datia सतना – Satna
देवास – Dewas Sehore
धार – Dhar सिवनी – Seoni
डिंडौरी – Dindori शहडोल – Shahdol
गुना – Guna शाजापुर – Shajapur
ग्वालियर – Gwalior श्योपुर – Sheopur
हरदा – Harda शिवपुरी – Shivpuri
होशंगाबाद – Hoshangabad सीधी जिले का भू नक्शा– Sidhi
इंदौर – Indore सिंगरौली –  Singrouli
जबलपुर – Jabalpur टीकमगढ़ – Tikamgarh
झाबुआ – Jhabua उज्जैन – Ujjain
कटनी – Katni उमरिया – Umaria
naksha khasra mp Khandwa विदिशा – Vidisha

Bhuabhilekh Bhunaksha Portal MP Benefits

  • MP Naksha पोर्टल के माध्यम से हम अपनी जमीनी संबंधित जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं ।
  • मैं अपने जमीन का भू नक्शा निकालने के लिए किसी भी प्रकार का प्रमाण पत्र बनाने की आवश्यकता नहीं होगी हम आसानी से अपने खसरा नंबर का उपयोग करके अपनी जमीनी संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
  • MP Bhuabhilekh पोर्टल भू नक्शा देखने के लिए किसी प्रकार का चार्ज नहीं देना पड़ेगा।
  • एक ही पोर्टल पर हमें बहुत सी जानकारियां प्राप्त हो जाएंगी ।
  • समय तथापै पैसे की बचत होगी, व भ्रष्टाचार मैं कमी आएगी।
  • अब आप घर बैठे बिना किसी परेशानी के नक्शा में देख सकते हैं।
  • डिजिटलीकरण के बाद अब जमीन का नक्शा MP भूलेख पोर्टल से देखा जा सकता। है।

Bhu Naksha Madhya Pradesh के उद्देश्य

  • इस योजना का उद्देश्य भू नक्शा मध्यप्रदेश 2024 की जानकारी राज्य के नागरिकों को प्राप्त करवाना है।
  • भूमि नक्शा के द्वारा जमीन सम्बन्धित जानकारियों को सरलतापूर्वक जनता को उपलब्ध करवाना है।
  • mpbhulekh naksha के द्वारा सरकार किसान व अन्य लोगों के लिए सरकारी योजना को आसानी से लागू कर सकती है।
  • khasra naksha MP द्वारा अब जमीन का भू नक्शा या खेत का नक्शा मध्य प्रदेश में कहीं भी बैठकर निकला जा सकता है।
  • खसरा नंबर से जमीन का सारा नक्शा एमपी के भूलेख पोर्टल से निकला जा सकता है।
  • अब घर बैठे कुछ ही मिनटों में खसरा नक्शा प्राप्त किया जा सकता है।

Bhu Naksha MP Online

देश आज डिजिटल ऑनलाइन प्रक्रिया की ओर तेजी से बढ़ रहा है। जिसमें एक कदम मध्य प्रदेश सरकार ने भु नक्शा ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया को जोड़कर आगे बढ़ाया है । जैसे कि आपने देख देश के लगभग सभी राज्यों के भू नक्शा खाता खतौनी की नकल जमाबंदी आदि प्रकार की जानकारियां ऑनलाइन प्राप्त हो रही हैं। इसी प्रकार झारखंड सरकार ने भी भू नक्शा देखने के लिए mpbhuabhilekh.nic.in/bhunaksha आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च की है । ताकि कोई भी व्यक्ति अपने जमीन खेत प्लॉट का भू नक्शा ऑनलाइन प्राप्त कर सके ।

इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से जिन बातों पर चर्चा करेंगे वह इस प्रकार से होंगे ।-

  • भूलेख नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे (भू नक्शा कैसे देखें)।
  • भू नक्शा डाउनलोड प्रिंट कैसे करे।
  • मोबाइल से भू नक़्शा कैसे निकाले ।

भू नक्शा एमपी ऑनलाइन की प्रक्रिया 

भू नक्शा को एमपी में ऑनलाइन निकालने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। जिसके लिए आपको हमारे द्वारा ध्यान पूर्वक देखना होगा और चरणबद्ध रूप से पूरा करना होगा

भू नक्शा देखने की की Official Website में जाएं।

सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश भू अभिलेख की आधिकारिक वेबसाइट mpbhuabhilekh.nic.in/bhunaksha पर जाना होगा । या आप हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं – Click Here

नकल देखने हेतु जिला चुनें>>तहसील चुनें >>गाँव चुनें

इस प्रक्रिया में आपको अपने जिला तहसील गांव RI, हल्का,अपना गांव का चयन करना होगा उदाहरण के रूप में हम आपको निम्न प्रकार से चित्र में बता रहे हैं। – 

3:-  यहां आपको अपने खसरा नंबर का चयन करना होगा।

प्लाट का नक्शा देखने के लिए आप अपने प्लाट नंबर क्लिक करें

4:- प्लाट इन्फो जांच (Check Plot info) करके नक्शा विकल्प में जाइये।

खसरा नंबर चेंज करने के पश्चात आपकी जमीन से जुड़ी कुछ जानकारी प्राप्त होगी । जिसकी आप एक बार जांच कर सकते हो । इस प्रकार से आप नीचे रिपोर्ट्स में खसरा किश्तबंदी नक्शा वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

5 यहां आप Bhu Naksha MP की जांच कर सकते हैं।

आपकी स्क्रीन पर आपके जमीन का नक्शा का आपके प्लाट का मैप ऑनलाइन प्राप्त हो गया होगा । साथ ही आपको भु नक्शा मध्य प्रदेश से जुड़ी अन्य जानकारी भी मिलेंगे।

भू नक्शा को डाउनलोड या प्रिंट कैसे करें?

भू नक्शा मध्य प्रदेश डाउनलोड प्रिंट आउट निकालने के लिए आपको हम एक आसान प्रदान करेंगे। ताकि आप अपने किसी प्रकार के सरकारी या गैर सरकारी पूरा करने के लिए अपने भू नक्शा का उपयोग कर सकें । इसके लिए आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर की सहायता से कीबोर्ड में Ctrl + P बटन प्रेस कीजिये। इसके बाद डाउनलोड भु नक्शा के विकल्प पर क्लिक करें। उदाहरण के रूप में हम आपको निम्न प्रकार से चित्र के रूप में बता रहे हैं । भू नक्शा को डाउनलोड करें :- 

भू नक़्शा को मोबाइल ऐप से कैसे निकाले?

मप सरकार द्वारा फिलहाल किसी भी प्रकार से आधिकारिक तौर पर कोई भू नक्शा मोबाइल एप (भू नक्शा की एप्स ) शुरू नहीं की है। एमपी सरकार भू नक्शा या भूलेख एप लॉन्च करती है, तो हम इस बारे में आपको जानकारी है प्रदान कर देंगे । यदि आपको प्लॉट का नक्शा (खसरा नंबर के द्वारा भू नक्शा) निकालने के लिए प्ले स्टोर पर कोई भी ऐप मिलती हैं तो वह फर्जी या प्राइवेट ऐप है ।

भू नक्शा मध्य प्रदेश से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

भू नक्शा मध्य प्रदेश ऑनलाइन कैसे निकाले ?भू नक्शा को MP के किसी भी जिले में ऑनलाइन निकालने की प्रक्रिया अब बहुत ही आसान हो गई है।इसके लिए आपको mpbhuabhilekh.nic.in/bhunaksha आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । जहां आपको निम्न प्रकार से दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा ।-

  • जिला>>तहसील>> RI>> हल्का>>गाँव चयन करें।
  • मैप में अपनी जमीन के खसरा नंबर का चयन करें।
  • Plot Info की जानकारी चेक करने के पश्चात नक्शा वाले विकल्प पर जाए।
  • Bhu Naksha download या प्रिंट करें।

जमीन का मैप देखने के लिए कौन सी जानकारी होनी चाहिए?

यदि आप अपने खेत प्लाट जमीन से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं । तो उसके लिए आपके पास जमीन का खसरा नंबर होना जरूरी है ताकि आप किसी भी जमीन की जानकारी सही प्रकार से प्राप्त कर पाएंगे ।
भूलेख नक्शा खसरा खतौनी से सम्बंधित समस्या के लिए संपर्क कहाँ करें ?

भू नक्शा मध्य प्रदेश खसरा खतौनी नकल से आपको किसी प्रकार की त्रुटि या समस्या है। उसके लिए आप जल्दी ही अपने तहसील कार्यालय मैं संपर्क करें ।

क्या खसरा नंबर से जमीन का नक्शा MP भूलेख पोर्टल से देख सकते हैं?जी हाँ, यदि आपके पास खसरा संख्या है, तो भी आप खसरा नंबर से जमीन का नक्शा आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

ऑनलाइन अपनी जमीन का नक्शा देखने के लिए क्या जानकारियां होनी चाहिए?लोग अक्क्षर यह सोचते हैं की जमीन का नक्शा कैसे देखे? और इसको MP भूलेख पोर्टल से डाउनलोड या प्रिंट करने के लिए क्या क्या जानकारियां होनी चाहिए। तो इसका जवाब साधारण है। आपके पास केवल खसरा विवरण उपलभ्ध हो तो आप आसानी से अपना जिला तहसील गावं का चयन करके खसरा विवरण से नक्शा प्राप्त कर सकते हैं।

हमारे खेत का पूरा नक्शा भू नक्शा देखने की वेबसाइट में नहीं दिख रहा है, क्या करें?कई बार खेत या भूमि नक्शा ऑनलाइन नहीं दिख पाते, इसका कारण राजस्व विभाग, मध्यप्रदेश शासन के द्वारा टेक्निकल कारण या उस छेत्र के नक्शा को अपडेट किया जा रहा होगा।

Tags related to this article
Categories related to this article
भू नक्शा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top