
Contents
भू नक्शा झारखंड:Jharbhunaksha Overview 2024
आर्टिकल केटेगरी | Bhu Naksha Jharkhand /कैडस्ट्राल मैप |
जिला | सभी जिलों के लिए |
विभाग | राजस्व विभाग , झारखण्ड |
वर्ष | 2024 |
आधिकारिक वेबसाइट | http://jharbhunaksha।nic।in/ |
संपर्क माध्यम | Contact Us |
District Wise Bhu Naksha Jharkhand 2024
नीचे हमने आपको झारखंड के सभी जिलों की लिस्ट प्रदान की है । जिसमें आप अपने जिले का नाम देख सकते हैं । और बताए गए प्रक्रिया को पूरा करके अपने खाता खतौनी, जमीन प्लाट का मैप ऑनलाइन देख सकते हैं।
गढवा – Garhwa | सिमडेगा – Simdega |
पलामू – Palamu | राँची – Ranchi |
लातेहार – Latehar | खुटी – Khunti |
चतरा – Chatra | पश्चिमी सिंहभूम – West Singhbhum |
हजारीबाग – Hazaribagh | सराइकेला खरसावाँ – Saraikela Kharsawan |
कोडरमा – Koderma | पश्चिमी सिंहभूम – East Singhbhum |
गिरीडीह – Giridih | जामताड़ा – Jamtara |
रामगढ़ – Ramgarh | देवघर – Deoghar |
बोकारो – Bokaro | दुमका – Dumka |
धनबाद – Dhanbad | पाकुड़ – Pakur |
गुमला – Gumla | गोड्डा – Godda |
लोहरदग्गा – Lohardaga | साहिबगंज – Sahebganj |
भू नक्शा झारखंड अपना खाता ऑनलाइन
झारखंड सरकार द्वारा भू नक्शा ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया शुरू तो की गई है। किंतु आज भी कई लोग इस सेवा का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। अपनी जमीन का सारा नक्शा, जिसे भू नक्शा कहते हैं। देखने में लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है । हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जमीनी नक्शा झारखंड ऑनलाइन देखने के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे ।
गांव की जमीन का नक्शा झारखंड ऑफलाइन प्रक्रिया में अनेक प्रकार के परेशानियों का सामना करना होता था जिसके लिए हमें कई बार अपने पटवारी तथा तहसील के चक्कर लगाने होते थे जिसके बाद भी समय पर हमें भू नक्शा प्राप्त होने की संभावना कम होती थी लेकिन आज भू नक्शा डिजिटल होने के कारण राज्य का आम नागरिक jharbhunaksha।nic।in ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपने खेत, जमीन प्लाट का मैप (Bhu Naksha/Map) ऑनलाइन निकल सकता है।
आर्टिकल में हम आपको नीचे दिए गए बिंदुओं पर जानकारी प्रदान करेंगे ।
- झारखंड में भू नक्शा कैसे निकाले ?
- नागरिकता कैसे भू नक्शा डाउनलोड प्रिंट कैसे करना है ?
- मोबाइल फोन से भू नक्शा कैसे देखे ?
भु नक्शा झारखण्ड ऑनलाइन प्रक्रिया
हम आपको ऑनलाइन भु नक्शा झारखंड की जानकारी प्रदान कर रहे हैं जिसे आप हमारे द्वारा बताए गए प्रक्रिया को पूरा करें।
प्रथम चरण – सबसे पहले आपको Jharbhunaksha की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।
- जिला – अपने जिले का चयन करें।
- तहसील – जिला चयन करने के पश्चात अपने तहसील का चयन करना होगा।
- गांव – अंत में आपको अपने गांव का चयन करना होगा।
यह तीनों दी गई है चयन प्रक्रिया पूरे करने के पश्चात आपकी स्क्रीन पर उदाहरण के रूप में दिया गया चित्र आपकी स्क्रीन पर खुलेगा।

तृतीय चरण – ऊपर दी गई चयन प्रक्रिया पूरा करने के पश्चात आपकी स्क्रीन पर आपके गांव का मैं खुला होगा, जहां पर आपको अपने खसरा नंबर का चयन करना होगा । खसरा नंबर चेंज करने के पश्चात आपको खाताधारक का नाम तथा भू नक्शा से जुड़ी अन्य जानकारी प्राप्त हो जाएगी ।


पांचवा चरण: यदि आपकी Plot info सही है तो आप Map Report के विकल्प पर क्लिक करें, ताकि आप अपने bhunaksha Jharkhand की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकें ।

छठवां चरण: Jhar Bhu Naksha / jharbhoomi naksha की जांच करें।
Map Report पर क्लिक करने के पश्चात आपकी स्क्रीन पर आपकी भूमि की पूरी जानकारी तथा विवरण आ जाएगा। इसमें आपको नाम, खसरा क्रमांक, खाता संख्या इत्यादि देखने को मिलेग। –

भू नक्शा झारखण्ड डाउनलोड प्रिंट करने की प्रक्रिया
अनेक प्रकार की सरकारी प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए हमें भू नक्शा की आवश्यकता होती है । जिसके लिए हमें पहले अपने पटवारी या तहसील कार्यालय में जाना होता था । किंतु हम आपको bhunaksha Jharkhand डाउनलोड प्रिंट आउट करने की जानकारी प्रदान करेंगे । इसके लिए आपको उन प्रकार से देखे प्रक्रिया को पूरा करना होगा ।-
यदि आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है । तो आपको Bhu Map Jharkhand को डाउनलोड या प्रिंट करने के लिए अपने कीबोर्ड की सहायता से Ctrl +P बटन प्रेस करना है। जिसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर पीडीएफ सेव करने का ऑप्शन आ जाएगा । उदाहरण के रूप में हम आपको निम्न प्रकार से चित्र प्रदान कर रहे हैं । –

Jhar Bhu Naksha मोबाइल पर कैसे निकाले ?
यदि आप मोबाइल एप्स निकालना चाहते हैं । तो इसके लिए आपको प्ले स्टोर पर अनेक प्रकार के प्राइवेट तथा फर्जी ऐप मिल जाएंगे । जोकि कोई भी झारखंड सरकार द्वारा अधिकारी ग्रुप पर नहीं बनाई गई हैं । किंतु आप http://jharbhunaksha।nic।in/ की वेबसाइट पर जाकर भू नक्शा मोबाइल के माध्यम से देख सकते हैं ।
Jharkhand Bhumi Naksha से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)
jharbhoomi naksa ऑनलाइन कैसे निकालते है ?झारखंड सरकार द्वारा भू नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए http://jharbhunaksha।nic।in/ अधिकारिक वेबसाइट लॉन्च की है। जिसमें राज्य का आम नागरिक अपने खेत प्लाट जमीन का लैंड मैप ऑनलाइन देख सकता है ।
जमीन का मैप नहीं मिल रहा है क्या करें ?झारखंड राजस्व विभाग द्वारा राज्य के सभी गांव का भु नक्शा ऑनलाइन अपडेट किया जा रहा है । यदि आपको भू नक्शा ऑनलाइन प्राप्त नहीं हो रहा है तो इसके लिए आपको अपने तहसील कार्यालय में संपर्क करना होगा ।
मोबाइल पर bhu map jharkhand कैसे निकालते है ?यदि आप मोबाइल लैपटॉप या कंप्यूटर पर भूमि नक्शा झारखंड ऑनलाइन निकालना चाहते हैं तो इसके लिए आपको jharbhunaksha।nic।in आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । जहां आपको अपने जिले तहसील गांव का चयन करना होगा जिसके पश्चात अपना खसरा नंबर का चयन करना पड़ेगा ।
जमीन का नक्शा झारखंड से सम्बंधित समस्या के लिए संपर्क कहाँ करें ?राजस्व विभाग झारखंड द्वारा भू नक्शा से जुड़ी सभी जानकारियां बहुत ही अच्छे से अपडेट की गई हैं । किंतु यदि आपको किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या त्रुटि लग रही हो तो इसके लिए आपको अपने पटवारी या तहसील कार्यालय मैं संपर्क करना होगा ।
How to check Bhumi Naksha Jharkhand Online?The online process to get jhar naksha is given above, please follow the steps given above to get the Bhulekh Naksha Jharkhand online।
Note:- bhu naksha jharkhand app के लिए कोई भी आधिकारिक एप्प सरकार द्वारा नहीं बनाई गई है, कुछ एप्प बानी हैं पर वो सरकारी नहीं हैं। अतः आपसे निवेदन है की jhar bhunaksha।nic।in जो की अद्धिकारिक वेबसाइट है उसी से अपनी जानकारी निकालें।